Dhanteras 2023: धनतेरस के दिन धनिया क्यों खरीदना चाहिए, धनिया के बीज का क्या करें | Boldsky

2023-11-10 68

हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस पर्व (Dhanteras 2023) मनाया जाता है. इस साल 10 नवंबर को धनतेरस पड़ रहा है. इस दिन साबुत धनिया खरीदना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनिये से मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. दीवाली और धनतेरस पर मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित किया जाता है. ऐसे करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और इसके साथ ही सफलता भी मिलती है, इसलिए धनतेरस पर साबुत धनिया जरूर खरीदें. लक्ष्मी जी को इन्हें अर्पित करने के बाद धनिया का प्रसाद भी बनाया जाता है. इसमें धनिया को पीसकर गुड़ के साथ मिलाकर प्रसाद बनाकर सभी को वितरित किया जाता है.

Every year, Dhanteras festival (Dhanteras 2023) is celebrated on the Trayodashi date of Krishna Paksha of Kartik month. This year Dhanteras is falling on 10th November. Buying whole coriander on this day is considered auspicious. It is believed that Goddess Lakshmi should be worshiped with coriander. Coriander is offered to Goddess Lakshmi on Diwali and Dhanteras. Doing this brings happiness and prosperity in the house and along with it also brings success, hence buy whole coriander on Dhanteras. After offering them to Goddess Lakshmi, coriander prasad is also made. In this, coriander is ground and mixed with jaggery and Prasad is made and distributed to everyone.

#Dhanteras2023
~PR.111~ED.118~HT.98~

Videos similaires